नम्बर काटो
सभी छात्र एक घेरा बनाते हैं | अब १ से गिनती शुरू करते हैं | इसमें अब तीन नियम है |
- जब (केवल)३ से भाज्य संख्या आती है तो संख्या के बजाय जय जमुई बोलना है
- जब (केवल)५ से भाज्य संख्या आती है तो संख्या के बजाय जय बिहार बोलना है
- जब ३ व ५ दोनों से भाज्य संख्या आती है तो संख्या के बजाय जय जमुई, जय बिहार बोलना है |
जो गलत बोलता है वह नीचे बैठता जाता है | नमूना गिनती :-
१ २ जय जमुई ४ जय बिहार जय जमुई ७ ८
जय जमुई जय बिहार ११ जय जमुई १३ १४ जय जमुई-जय बिहार
१६ १७ ......
नंबर बनाओ
५ – ५ लोंगो के समूह बनाते हैं |और समूह के प्रत्येक सदस्यों को क्रम से एक नंबर दे देते हैं |
जैसे १ २ ३ ४ ५
इसी तरह दूसरे समुह के सदस्यों को भी समान नंबर देते है
जैसे १ २ ३ ४ ५
अब संचालक एक नंबर बोलता है (ऐसे नंबर बोले जिनमे कोई अंक दुबारा ना आये ) जैसे कि ५४१ |अब वह छात्र जिनका नंबर ५ , ४ व १ है दोड़कर थोड़ी दूरी पर जाते हैं व वापस आकर अपने समूह के सामने ५४१ नंबर बनाकर खड़े होते है | जो समूह पहले आ जाता है उसे एक अंक मिल जाता है | इसी प्रकार संचालक अलग अलग नंबर बोलता रहता है | जो समूह पहले ५ अंक ले लेता है वह जीत जाता है |
नंबर गिनो
एक घेरा बनाना है और छात्र १ से गिनती शुरू करते है | पर एक छात्र हिंदी में व अगला अंग्रेजी में कहता है जैसे :-
एक - टू - तीन - फौर - पांच - सिक्स
जो गलती करता है वह नीचे बैठ जाता है और गिनती आगे चलती रहती है |